India created history by defeating Germany 5-4 in the bronze medal battle between India vs Germany. India has won a medal in hockey after 41 years, before India won the gold medal in the 1980 Moscow Olympics. India's heroes in this match were Simranjit Singh who scored 2 goals and PR Sreejesh who stopped Germany's 11 penalty corners today. This is the reason that today India has won a medal in hockey after 41 years.
भारत बनाम जर्मनी के बीच हुए कांस्य पदक की जंग में भारत ने जर्मनी को 5-4 से हरा कर इतिहास रच दिया है। भारत ने 41 साल बाद हॉकी में कोई मेडल अपने नाम किया है इससे पहले भारत ने साल 1980 मॉस्को ओलंपिक्स में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। इस मैच में भारत के लिए हीरो रहे सिमरनजीत सिंह जिन्होंने 2 गोल दागे और पी आर श्रीजेश जिन्होंने आज जर्मनी के 11 पेनल्टी कार्नर रोके। यही कारण है की आज भारत ने 41 साल बाद हॉकी में मेडल अपने नाम किया है।
#TokyoOlympics #IndianHockeyTeam #TokyoOlympics2021